ये उपाय अपनाएं… दुर्भाग्य का होगा नाश, सफलता के खुलेंगे द्वार
कभी-कभी जीवन में बहुत कठिनाइयां एक साथ आनी शुरू हो जाती है। जब आप हर तरफ से निराश हो जाएं तो कुछ उपाय ऐसे हैं जो नियमित कर लिए जाएं तो निश्चित रूप से लगभग एक सप्ताह में ही परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। कछुओं और मछलियों को नित्य आटे की गोलियां खिलाएं। चींटियों को भुने हुए आटे में बुरा मिलाकर बनाई गई पंजीरी खिलाएं। चिडिय़ा, कौए पक्षियों को दाना-पानी जरूर डालें। इसके साथ ही शनिवार को एक कटोरी में सरसों का तेल और सिक्का डालकर उस तेल की कटोरी में अपनी परछाई देखें और उसके बाद शनि भगवान के तेल वाले को दें। उक्त उपायों के साथ-साथ यदि रोजाना सुबह-शाम पूजा-आराधना करते रहें तो निश्चित रूप से आपका भाग्य चमकना शुरू हो जाएगा।