अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा, गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज ने पीबीएम में की जल सेवा
उमस व तपन से राहत दे रही श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की शीतल जल सेवा जारी
सेवा कार्य ही श्रेष्ठ गुरु दक्षिणा : डॉ. गुंजन सोनी
बीकानेर। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा पीबीएम में शीतल जल सेवा निरन्तर जारी है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा, गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज ने जल सेवा कर गुरु पूर्णिमा पर सेवा कार्य किया। डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर सेवा कार्य करना ही गुरु को सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा है। हर धर्म के गुरु-महात्मा सदैव सेवा, संस्कार व सहायता की सीख देते हैं और उनकी आज्ञानुसार यदि कार्य किया जाए तो वह सच्चा शिष्य कहलाता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा व गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज ने कहा कि उमस व तपती गर्मी में पीबीएम जैसी स्थली पर सैकड़ों राहगीरों व मरीजों के परिजनों को शीतल जल की सेवा कर वाकई मन को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रोजाना एक सेवा का कार्य अवश्य करना चाहिए। संस्थान के संजय लावट ने बताया कि निरन्तर पड़ रही गर्मी के चलते रोजाना शीतल जल कैम्पर की संख्या में भी वृद्धि करनी पड़ रही है। संस्थान के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक शीतल जल सेवा जारी रहती है और सैकड़ों लोगों को शीतल व शुद्ध जल पीने को मिलता है।