अभिनेता समीर खाखर का निधन
मुंबई। नुक्कड़ और सर्कस जैसे टीवी धारावाहिकों में अपनी भूमिका के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का बुधवार को तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. समीर के छोटे भाई गणेश खाखर ने यह जानकारी दी.
गणेश ने कहा कि समीर खाखर को मंगलवार को सुबह सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के उपनगर बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कल से सांस लेने में समस्या थी और बाद में वह बेसुध हो गए थे, इसलिए हमने डॉक्टर को घर पर बुलाया था.
डॉक्टर ने हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा था. उन्हें एमएम अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था. धीरे-धीरे उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, वह बेहोश होकर गिर गए. आज तड़के साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार कल बोरीवली के श्मशानघाट में होगा।