चार थानों की पुलिस की कार्यवाही : चार युवक गिरफ्तार, 50 कारतूस, दो माउजर बरामद
बीकानेर। रोहित गोदारा गैंग के पीछे पड़ी पुलिस ने अब उसी के संपर्क में आए युवक से बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इसमें दो देशी पिस्टल (माउजर) और दो मैग्जीन के साथ पचास जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि ये बदमाश किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए थे। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रोहित गोदारा के साथ ही रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें गजेंद्र सिंह उर्फ कोजू सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी कानासर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रामदेव पुत्र मोती सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी बडी ढाणी कानासर, भंवरसिंह उर्फ सिकू उर्फ किशोरसिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी गांव कानासर व तिलोकचन्द उर्फ पिंटू पुत्र बाबुलाल मेघवाल उम्र 24 साल निवासी गांव कानासर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों के कब्जा से दो देशी पिस्टल (माउजर), दो अतिरिक्त मैग्जीन मय 50 जिन्दा कारतूस एक बोलेरो कैम्पर बरामद किये गये है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण, कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह व गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर काम किया। इन लोगों से दो देशी पिस्टल (माउजर), दो अतिरिक्त मैग्जीन मय 50 जिन्दा कारतूस एक बोलेरो बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त हथियार दानाराम सियाग लूणकरणसर व अमरजीत विश्नोई ने अपने गुर्गो के माध्यम से उक्त आरोपीगण तक पहुचाए हैं। अब आर्म्स एक्ट के तहत मामला बीछवाल मे दर्ज कर अनुसंधान नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण को सौंपी गई है।