पांच थानों की कार्रवाई : लाखों रुपए की एमडी पकड़ी
डोडा-पोस्त और देशी कट्टा भी बरामद
बीकानेर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पांच थानों ने मिलकर अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए 58 ग्राम एमडी के साथ ही डोडा पोस्त और अवैध हथियार भी जब्त किए हैं। नशे की सामग्री की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया- नयाशहर पुलिस के थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान दस ग्राम एमडी ओर एक स्विफ्ट कार जब्त की है। प्रेम सुख नामक एक युवक को जम्भेश्वर नगर से गिरफ्तार किया है।
जामसर पुलिस ने दो किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद की है। इसके अलावा 23 ग्राम स्मेक भी जब्त की है। जामसर पुलिस ने इस नशीली सामग्री के साथ एक महिला आश्मा को जामसर से ही गिरफ्तार किया है। महाजन पुलिस ने छह किलो डोडा के साथ दुलाराम को गिरफ्तार किया है। मुक्ता प्रसाद पुलिस ने थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा सहित सुनील कुमार को रामपुरा बस्ती से गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस ने तीन कार्रवाई को अंजमा दिया है। नोखा के 47 ग्राम एमडी जब्त की है। इस मामले में नोखा से अशोक व रामरतन और हजारीराम को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 74 ग्राम स्मैक के साथ स्वराज नामक युवक को जोरावरपुरा से गिरफ्तार किया है। खाजूवाला पुलिस ने चार हजार 151 नशे की टेबलेट के अरशाद हुसैन को गिरफ्तार किया है।