बीकानेर में चोरी के आरोपियों को दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच ने पकड़ा
सातों आरोपी बिहार के, कई दिनों से बीकानेर में कर रहे थे रैकी
एसपी तेजस्वनी गौतम व थानाधिकारी बिश्नोई की तत्परता से धरे गए आरोपी
बीकानेर। बीकानेर पुलिस अपराधियों पर निरन्तर शिकंजा कसती जा रही है। शनिवार को भी पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जेएनवी थाने से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले जेएनवी कॉलोनी के व्यापारी अनिल जैन के घर से भारी मात्रा में जेवरात और नकदी चोरी हो गए थे।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ने सक्रियता से जांच शुरू की। एसपी तेजस्विनी गौतम व दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच के कोर्डिनेशन के बाद शनिवार को सात आरोपियों की मेरठ रोड के आसपास धरपकड़ हुई। मामले में यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल अनिल शर्मा की भी अहम भूमिका रही।
हैड कांस्टेबल अनिल शर्मा की रही अहम भूमिका
अनिल शर्मा ने बताया कि सात आरोपी बिहारी के रहने वाले हैं तथा पहले भी बीकानेर में वारदात कर चुके हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर नजर रखी जा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी कई दिनों से मेडिकल कॉलेज आदि क्षेत्रों में रैकी कर रहे थे।