लाखों रुपए हड़पने का आरोप, मामला दर्ज
कुम्हारों के मोहल्ले से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। कुम्हारों का मोहल्ला, कोतवाली के पीछे रहने वाले परिवादी लोकेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी ने पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि शिवा बस्ती, किसमीदेसर मेें 7 जनवरी से 25 अक्टूबर तक के बीच में संजय दैया और अनिल कुमार दैया ने परिवादी के साथ जानबूझकर धोखा किया और परिवादी के द्वारा दी गई अमानत स्वरूप रुपए 4 लाख 21 हजार हड़प लिये। प्रार्थी से धोखा करने की नियत से फर्जी तरीके से इकरारनामा भी लिखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक ताराचंद को सौंपी है।