शर्मनाक कृत्य का आरोपी गिरफ्तार, 30 पुलिसकर्मियों की टीम ने 6 घंटे में मुल्जिम को बापर्दा किया दस्तयाब
कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, दीपक यादव हैड कांस्टेबल व बलवान कांस्टेबल की भूमिका रही अहम
बीकानेर। एक दिन पहले हुए एक शर्मनाक घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आरोपियों को मात्र छह घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया कि 22 जुलाई रात्रि के करीब ढाई बजे गौरव पण्डित तथा हितेश चन्देलिया जागरण से घर लौट रहे थे तो एमआर होटल के सामने दीवार में रेलवे पटरी के पास अज्ञात व्यक्ति गाय के साथ कूकर्म (गलत काम) कर रहा था जिसे देखकर हमने उसको पकडऩे की कोशिश की तो वह एमआर होटल के पीछे की तरफ भाग गया। जानकारी के अनुसार 25-30 वर्षीय इस युवक ने हाथ में टी-शर्ट पकड़ रखी थी और जिसका गलत काम करते का गौरव ने वीडियो भी बनाया था। गाय भूरे रंग की थी जिसके मालिक का पता नही है।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रकरण बहुत गंभीर था, जिससे हिन्दू समाज के लोगों की गाय के प्रति गहरी भावना जुडी हुई थी। ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक रेंज जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आईपीएस के सुपर विजन में कोटगेट थाने में कैंप करके दस अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा व वृताधिकारी पवन भदौरिया के नेतृत्व में टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही शुरू की। घटनास्थल के आस-पास के कैमरे व उक्त घटना रेलवे पटरियों के पास की थी तो रेलवे पटरियों पर बैठने वाले लोगों व रात्रि को कचरे पॉलिथिन की थैलियां एकत्रित करने वाले लोगों से सम्पर्क किया गया।
30 अधिकारी व जवानों ने पांच घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया और एफआईआर दर्ज होने के 6 घण्टे के भीतर आरोपी जो सार्वजनिक स्थान पर सो रहा था उसे ढूंढ निकाला और बापर्दा दस्तयाब किया।
कार्यवाही टीम- महेन्ददत शर्मा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, प्रदीप चारण पुनि राजेन्द्र कुमार थानाधिकारी कोटगेट, वेदपाल सउनि कुलदीप यादव सउनि प्रवीण हैडकानि, सुनील हैडकानि, दिलीपसिंह हैडकानि, विजय कानि श्रवण कानि, सोनू शर्मा कानि, श्रवण कानि, सूर्यप्रकाश कानि शामिल रहे।