लेखा कर्मियों व अधिकारियों नव पद सृजन करने की मांग, ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन
बीकानेर। राजस्थान विद्युत लेखाकर्मी संघ द्वारा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को जोधपुर डिस्कॉम में राजस्व कार्य हेतु लेखा शाखा के नए पद सृजन के संबंध में ज्ञापन दिया गया। संघ के अध्यक्ष संजय श्रीमाली ने बताया कि ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जोधपुर डिस्कॉम में लगातार विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या एवं राजस्व में भी दिनों दिन वृद्धि हो रही है, मगर उपभोक्ता एवं राजस्व वृद्धि की तुलना में पदों का नव सृजन सरकार की तरफ से नहीं किया जा रहा है, जिस कारण जोधपुर डिस्कॉम में वर्तमान में समुचित लेखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी की वजह से दैनिक राजस्व लेखा संबंधी कार्य निष्पादन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सचिव शांतिलाल सांखला ने बताया कि सभी संभाग मुख्यालय स्तर पर मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) का अतिरिक्त पद सृजन हो, जोधपुर डिस्कॉम में नवसृजित तीन जिलों में लेखाधिकारी के पद सृजित कर लेखाधिकारी कार्यालय का सुचारू संचालन प्रारंभ किया जा सके। बाड़मेर संभाग में जोधपुर व बीकानेर की तरह लेखाधिकारी (आंतरिक अंकेक्षण) पद सृजन करवायें। लेखाधिकारी की सीधी भर्ती की प्रक्रिया बन्द की जाए और डिस्कॉम में रिक्त पदों को पदोन्नति द्वारा भरा जाए। सांखला ने बताया कि लेखाधिकारी कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी-प्रथम का पद पुन: सृजित किया जाये।
राजस्व एवं अंकेक्षण का कार्य समय पर करवाने हेतु प्रत्येक खण्ड कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी-प्रथम का पद सृजित किया जाएं। प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर सहायक लेखाधिकारी द्वितीय की नियुक्ति के साथ-साथ राजस्व नियमावली के अनुरूप कनिष्ठ लेखाकार की अतिरिक्त नियुक्ति दी जाए आदि मांगों का उल्लेख ज्ञापन में किया गया। ज्ञापन देने वालों में ख्यालीराम प्रजापत, प्रभुदयाल स्वामी, चंद्रप्रकाश किराड़ू एवं शिवकुमार बिश्नोई शामिल रहे।