खाते से लेनदेन को बन्द होने से बचाना है तो पढ़ें ये खबर
धौलपुर। डाक विभाग अब अपने ग्राहकों के संचालित खातों को डिजिटल कर रहा है। खातों से मोबाइल और आधार नम्बर को लिंक कराने की तिथि 31 मार्च थी। लेकिन बड़ी संख्या में ग्राहकों ने अपने नम्बर लिंक नहीं कराए। ऐसे ग्राहकों की की संख्या करीब 20 फीसदी थी। जिस पर विभाग ने केवाईसी कराने की समय सीमा बढ़ाकर 30 अप्रेल कर दी। इसके बाद भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे। जिससे अब ग्राहकों का लेन-देन प्रभावित हो रहा है।
डाक विभाग खातों को डिजिटल करने के लिए ग्राहकों की केवाइसी (नो योर कस्टमर) करा रहा है। पहले ग्राहकों को 31 मार्च तक का समय दिया गया था। जिससे सभी उपभोक्ता अपने खातों से मोबाइल और आधार नंबर को लिंक करा सकें। लेकिन उसके बाद भी कई ग्राहकों ने मोबाइल नम्बर नहीं लिंक कराया। जिसके बाद समयावधि बढ़ाकर 30 अप्रेल कर दी गई है। इस समय अवधि के दौरान छूटे ग्राहकों ने खाते को लिंक नहीं कराया तो उनका भविष्य में लेन-देन प्रभावित हो सकता है। डाकघर में 1 लाख 46 हजार ग्राहकों के खाते संचालित किए जा रहे हैं।
जिनमें से सिर्फ 80 प्रतिशत ने ही निर्धारित समय सीमा में मोबाइल नम्बर और केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई। 20 प्रतिशत ग्राहकों ने अभी तक मोबाइल नम्बर नहीं दर्ज कराया है। डाक घर में संचालित खातों में से शेष 20 प्रतिशत ग्राहक अभी तक डाकघर तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे सभी ग्राहकों को अब 30 अप्रेल तक का समय दिया है। वे खातों से मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को लिंक करा दें। ऐसा न करने पर लेनदेन प्रभावित हो सकता है। ये खाते 2021 से पहले बिना मोबाइल नम्बर के खुल जाते थे। लेकिन डाक विभाग अपनी सुविधाएं धीरे-धीरे डिजिटल कर रहा है। इसके लिए अब खाते से मोबाइल नम्बर लिंक करना जरूरी हो गया है।