नागौर हाइवे पर बड़ा हादसा : बस-ट्रेलर भिड़े 4 की मौत, 28 घायल
नागौर से 4 किलोमीटर दूर अमरपुरा गांव के मुख्य मार्ग पर आज सुबह 8:40 बजे प्राइवेट बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 28 यात्री घायल हैं। इनमें से चार गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर सदर, कोतवाली और सुरपालिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया। फिर पिकअप से जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राइवेट बस सुरपालिया थाना इलाके के गांव खेराट से नागौर जा रही थी। बस पर पूनिया ट्रैवल्स लिखा है। जबकि हरियाणा नंबर का ड्रम से भरा ट्रेलर नागौर से खेराट की तरफ जा रहा था।
लोगों ने घायल यात्रियों को बस से निकाला
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल यात्रियों को बस से निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने बस से निकालकर शव सड़क पर रखे। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रेलर को सड़क से हटाया।
हादसे में इनकी हुई मौत- खेराट (नागौर) निवासी मांगीलाल (50) पुत्र मदनलाल, सहदेव (25) पुत्र गैनाराम लुहार और डेह (नागौर) निवासी हुसैन (41) पुत्र साबिर व रमजान (22) पुत्र उमरदीन की मौत हो गई। शव जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 4 यात्रियों को जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। इनमें डेह निवासी मोहम्मद जाकिर (25) पुत्र जलालुद्दीन, सलीम (23) पुत्र अहमद और इमरान (22) पुत्र जलालुद्दीन शामिल हैं। इनके अलावा 3 साल का बच्चा देवेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह भी है।
जेएलएन हॉस्पिटल में इनका इलाज जारी
जिले के जेएलएन हॉस्पिटल में डेह गांव निवासी सलीम, हुकमाराम, मनसीराम, जगदीश, मुश्ताक, किशोर, खेराट गांव निवासी संतोष, हेतराम, जितेंद्र, संपत, गोरधन के अलावा गगराना गोहटन निवासी सहदेव, जानेवा निवासी पार्वती, मीठा मंजरा निवासी रामनिवास का इलाज चल रहा है।