अबूझ सावा दो दिन, शादियों की हो रही तैयारियां
बीकानेर। स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त आखातीज पर मांगलिक कार्यों की धूम रहेगी। इस साल 22 अप्रेल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से तृतीया तिथि की शुरुआत होगी और 23 अप्रेल सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक मान्य रहेगा। बता दें कि इस साल अक्षय तृतीया की तिथि लगभग 24 घंटे रहेगी। त्रिपुष्कर योग: सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 50 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा। इस दिन सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा।
बाजार में अभी से रौनक है। कपड़ों व गहनों की जमकर खरीदारी हो रही है। गांवों से लेकर शहरों तक सैकड़ों शादियों के होने का अनुमान है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया तिथि को आखा तीज के नाम से जाना जाता है। अक्षय तृतीया को पूरा दिन स्वंय सिद्ध मुहूर्त रहेगा। शास्त्रों में मान्यता हैं कि अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है। इस दिन शुभ मुहूर्त में किए काम मां लक्ष्मी की कृपा दिलाते हैं। इस पावन दिन लक्ष्मी आराधना करना विशेष शुभ फल प्रद माना जाता है।