अबेकस और मानसिक गणित प्रतियोगिता में बीकानेर का बेहतरीन प्रदर्शन
एसआईपी अबेकस बीकानेर के 44 विद्यार्थियों ने जीते अवार्ड
बीकानेर। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तर पर अबेकस और मानसिक गणित प्रतियोगिता में एसआईपी अबेकस बीकानेर का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
एसआईपी अबेकस की शिक्षिका रूपशा बोथरा ने बताया कि राजस्थान के कुल 25 सेंटरों में बीकानेर को चौथा स्थान मिला है। रूपशा बोथरा ने बताया कि लेवल प्रथम से लेकर लेवल 11 तक कुल 1200 प्रतिभागियों में बीकानेर के 45 में से 44 विद्यार्थियों ने अवार्ड अपने नाम किया। फस्र्ट चैंपियनशिप अवार्ड में लेवल 3 से चिराग झाबक ने प्राप्त किया। बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सभी प्रतिभागियों ने बीकानेर का नाम रोशन किया।