सड़क हादसे में युवक की मौत
श्रीडूंगरगढ़। सड़क हादसे में स्पीड से आ रही पिकअप की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इनमें से एक को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार आडसर बास के रहने वाले 32 साल के हसम पुत्र असद अली की मौत हो गई। सीताराम पुत्र मोहन सिंह (40) और प्रेम सोनी (30) निवासी आडसर बास घायल हो गए हैं। एक अन्य घायल आसिफ खान (30) गंभीर रूप से घायल है। बीकानेर में केटरिंग का काम करने वाली एक टीम श्रीडूंगरगढ़ गई थी। वहां से वापस लौटते समय पिकअप गाड़ी में खाना बनाने के सामान के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। राहगीरों ने ही रास्ते में गाड़ी रोककर राहगीरों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें एक की रास्ते में मौत हो गई। जिसका शव अब पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।