युवक से बाइक सवार ने छीना मोबाइल
बीकानेर। छीनाझपटी का एक ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में आया है। जहां एक युवक से अज्ञात बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। दाऊजी मंदिर के पास ही स्थित गोस्वामी चौक अमोल गोस्वामी अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान मोबाइल पर बातचीत करते हुए आगे बढ़ रहा था कि बाइक पर आए दो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया।
अमोल कुछ समझ पाता, इससे पहले दोनों बाइक सवार वहां से फरार हो गए। बाद में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए लेकिन काफी दूरी होने के कारण उनका चेहरा साफ नजर नहीं आया।अब पुलिस उस रास्ते के फुटेज खंगाल रही है, जहां से वो वापस भी गए हैं।
गोस्वामी चौक दाऊजी रोड से सटा हुआ एरिया है, ऐसे में यहां लोगों की भीड़ लगी है, इसके बाद भी लूटपाट की घटनाएं हो रही है। इससे पहले दाऊजी मंदिर के पास से ही एक महिला के गले से सोने की चैन लूट गई थी। तब पुलिस ने दो दिन में लूट करने वाले युवक को दबोच लिया था। अब युवक से मोबाइल छीनने का मामला भी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।