गुरुवार से छायेगा घना कोहरा, बढ़ेगी सर्दी, देखें 25 शहरों का तापमान
बीकानेर। बीकानेर में आज सुबह धूप निकलने के साथ ही सर्दी कम रही। लेकिन फिर बादलों की आवाजाही के कारण सर्दी बढऩे लगी। वहीं प्रदेश में शीतलहर से लोगों की धूजणी छूट रही है। इस बीच सर्दी बढऩे के साथ ही कोहरे का असर भी बढ़ता जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। बुधवार को भी इन चारों जिलों में अलसुबह घना कोहरा छाया रहा। इस बीच मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई है।