दो ट्रक भिड़े तीन की मौत, कोहरा बना कारण
जोधपुर । जोधपुर-बिलाड़ा नेशनल हाईवे-112 पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। बिलाड़ा के निकट हाईवे पर कापरड़ा में अचानक ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई।
ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे ब्यावर की तरफ से मेले के झूले का सामान लादकर आ रहे ट्रक ने टाइल से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे हादसा हो गया। टाइल से लदे ट्रक में बैठे नारायण सिंह (27) पुत्र धनसिंह निवासी घाटला, चारभुजा (राजसमंद), झूले के सामान से लदे ट्रक में बैठे सलमान (25) पुत्र सुलेमान और विकार (25) पुत्र रमजान निवासी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) की बिलाड़ा के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चार घायलों में से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया है।