चौपाइयों से गूंजा तेरापंथ भवन, एक हजार भक्तों ने एक घंटे तक किए हनुमान चालीसा के पाठ
बीकानेर । मित्र मंडली योग ग्रुप व गंगाशहर के समस्त राम भक्तों द्वारा 24 दिसम्बर को हनुमान चालीसा पाठ का शुभारम्भ सामूहिक ओंकार ध्वनि के साथ किया गया। एक हजार भक्तों द्वारा एक घंटे तक किए गए हनुमान चालीसा के पाठ से तेरापंथ भवन गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता श्रीविमर्शानंदगिरिजी महाराज, साध्वी गोपिका भारती, साध्वी सुहासिनी भारती, विधायक जेठानन्द व्यास एवं मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित का मुख्य आतिथ्य रहा।
आयोजन से जुड़े योग गुरु धर्मचंद सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य, स्वच्छता और सनातन धर्म का प्रचार करना है। गोविन्द जयगुरुदेव ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात् नवनियुक्त विधायक जेठानन्द व्यास का अभिनन्दन किया गया। आयोजन से जुड़े बजरंग बोथरा ने बताया कि महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी सराहनीय रही। इस दौरान 31 थालियों से आरती की गई। एक हजार भक्तों को प्रवेश कार्ड दिए गए थे ताकि सीमित संख्या में आयोजन हो और व्यवस्था सुचारू रहे।