बोनट पर लटका यातायात पुलिसकर्मी…पढ़ें पूरी खबर
कोटा के एरोड्रम सर्कल पर यातायात पुलिसकर्मी को एक कार को रोकना उस समय भारी पड़ गया जब नाबालिग कार चालक ने कार को तेज गति से दौड़ाया और यातायात पुलिसकर्मी को टक्कर मारी। जिस वजह से यातायात पुलिसकर्मी बोनट पर गिर गया और वह उस पर लटके-लटके 100 मीटर दूरी तक ले गया। यह घटनाक्रम इतनी जल्दी हुआ कि यातायात पुलिसकर्मी कुछ समझ ही नहीं पाया। शुक्र यह रहा कि यातायात पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट नहीं आई। यह घटनाक्रम शनिवार शाम को हुआ।
कार रुकने के बाद यातायात पुलिसकर्मी ने कार को जब्त कर लिया। पीडि़त यातायात पुलिसकर्मी कैलाशचन्द जाट ने बताया कि शनिवार शाम एरोड्रम सर्कल पर ड्यूटी कर रहा था। करीब 5 बजे धानमंडी की तरफ से एक कार आई, जिसे बिना सीट बैल्ट पहने एक नाबालिग चला रहा था। इस पर कार को रोकने का इशारा किया तो चालक ने कार रोक दी। उसने बताया कि वह जैसे ही कार के सामने गया तो चालक ने तेज गति से कार को आगे बढ़ा दिया।
वह कार के बोनट पर गिर गया। चलती कार में उसने बोनट को कसकर पकड़ लिया। चालक करीब 100 मीटर तक कार को लेकर गया, फिर उसने कार रोक दी। कार पर गिरने से हाथ-पैरों में मामूली चोट व शरीर में अकडऩ आ गई। इस दौरान मौके पर भीड़ जुट गई। कार नाबालिग चला रहा था, उसके साथ तीन लड़कियां भी सवार थी। नाबालिग चालक ने अपने दो परिचितों को मौके पर बुला लिया और उनके साथ सभी चले गए। चालक घबरा गया और कुछ दूरी पर जाकर ही कार रोक दी। यदि वह कार नहीं रोकता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। यातायात पुलिसकर्मी के साथ मौके पर मौजूद हैड कांस्टेबल ने उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं दी। नाबालिग के कार चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस सहित अन्य धाराओं में चालान काटकर कार जब्त कर ली।