शॉर्ट सर्किट से पिता व 3 माह की मासूम हुई जलकर राख
तिजारा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां एक पिता और उसकी तीन माह की बेटी आग में जिंदा जल गए। घटना थाना शेखपुर अहीर क्षेत्र के गांव मुंडाना की है। जहां पति पत्नी अपनी 3 माह की बच्ची के साथ रात्रि मकान के कमरे में सर्दी से बचाव के लिए हीटर चलाकर सौ गये। यह हीटर बैड के पास ही था। वहां इन्वेंटर भी लगा हुआ था।
रात्रि करीब 2 बजे सार्ट सर्किट की वजह से इन्वेंटर की बैटरी फट गयी और कमरे में रखे सामन ने तेजी से आग पकड़ ली। जिससे दीपक (27) एवं उसकी पुत्री (3 माह) की झुलसने से मौके पर मौत हो गयी। साथ ही पत्नी संजू (25) जो 70 से 80 प्रतिशत झुलस गई उसे तिजारा अस्पताल लाया गया जहां से अलवर रैफर कर दिया गया। बता दें मृतक इंडियन पेट्रोलियम का टैंकर चलाता है जो कही से खाली कर रात्रि 10 बजे घर पहुंचा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।