21 दिसम्बर को दो रेल सेवाएं रहेंगी रद्द
बीकानेर। जयपुर मण्डल पर फतेहपुर शेखावाटी-कायमसर रेलखण्डों के मध्य समपार फाटक संख्या 43 पर आयूबी निर्माण कार्य हेतु 21.12.23 को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी- 1. गाडी संख्या 04862, चूरू-जयपुर रेलसेवा दिनांक 21.12.23 को रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 04802, जयपुर-सीकर रेलसेवा दिनांक 21.12.23 को रद्द रहेगी।