दर्दनाक हादसा : ट्रक और पिकअप की भिड़ंत चार की मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा गांव के नेशनल हाइवे पर ट्रक और पिकअप गाड़ी में हुई टक्कर में पिकअप में सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि करीब आठ बजे बिग्गा से आगे नेशनल हाइवे पर सातलेरा गांव के पास सड़क हादसा हुआ है।
यहां पिकअप गाड़ी से कुछ लोग श्रीडूंगरगढ़ पहुंच रहे थे कि अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में पिकअप चकनाचूर हो गई। इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों और घायलों की शिनाख्त हो गई है। चारों मृतक श्रीडूंगरगढ़ के ही निवासी बताए जा रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रास्ते से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा है।