राहगीरों से छीना-झपटी करने वाले तीन गिरफ्तार
बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में राहगीरों के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। छह दिसम्बर को मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में स्थित तिरुपति अपार्टमेंट के पास रास्ते में जा रहे युवक भैराराम से कुछ युवकों ने मोबाइल छीन लिया था। भैराराम का आरोप है कि वो मोबाइल पर बात करते हुए आगे बढ़ रहा था। अचानक एक ही बाइक पर आए तीन युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। 6 दिसम्बर को सुबह करीब 10.30 पर भैराराम तिरूपति अपार्टमेंट के पास रास्ते पर चल रहा था। तब मोबाइल फोन उसके हाथ में था और मोबाइल पर बात करते करते पैदल चल रहा था। तभी भैराराम के पीछे से तीन लड़के आये और उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। लगातार हो रही इस तरह की लूट को गंभीरता से लेने के निर्देश सभी थानों में दिए गए हैं।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। एक टीम का गठन कर प्रकरण की घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिए त्वरित प्रयास करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया गया। इनमें विजय बारूपाल ऊर्फ गणेश पुत्र रमेशलाल मेघवाल उम्र 23 साल, जहिर ऊर्फ बाबू ऊर्फ कप्तान पुत्र तालिब जाति भिस्ती मुसलमान उम्र 21 साल निवासी मंदिना मस्जिद के आगे, भिस्ती मौहल्ला पुलिस थाना कोतवाली और आकाश राजोरिया ऊर्फ शनि पुत्र यशपालसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी हिरा पीरा स्कूल के पीछे सर्वोदय बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर को गिरफ्तार किया गया।