मारवाड़ सेवा समिति की प्रेरणा : गोमा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट, लायंस क्लब व नगर निगम के संयुक्त सेवा कार्य
पीबीएम : 300 रजाई-बिस्तर के साथ रैन-बसेरे का हुआ उद्घाटन, मरीजों के परिजनों को अलसुबह मिलेगा चाय-नाश्ता
बीकानेर। सर्दी बढऩे के साथ ही सेवा का दौर भी शुरू हो गया है। पीबीएम में सेवा कार्यों में पहचान बनाई हुई मारवाड़ सेवा समिति द्वारा सर्दी को देखते हुए रैन बसेरे की शुरुआत की गई है। समिति अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि अलसुबह व रात्रि में सर्दी अपने तेवर दिखाने लगती है, सर्दी से मरीजों के परिजनों को राहत मिले इसी उद्देश्य से पीबीएम में रैन बसेरे की शुरुआत की गई है।
अध्यक्ष व्यास ने बताया कि गोमा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ सेवा समिति द्वारा इस रैन बसेरे का संचालन किया जाएगा। पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी तथा डॉ. संजय बुरी द्वारा रैन बसेरे का उद्घाटन किया गया। व्यास ने बताया कि 300 रजाई-बिस्तर उपलब्ध रहेंगे तथा रोजाना सुबह जनसहयोग से करीब 1200 लोगों के लिए चाय-नाश्ते की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उद्घाटन अवसर पर विनोद डारा, मुनीराम सोनी, चन्दन ठाकुर, जगदीश सुनार, महेन्द्र चांवरिया, लालचन्द, पुनीत ढाल, जुगल सोनी एवं प्रेम पुरोहित आदि उपस्थित रहे।