टोलनाके पर लूट : प्रिंटर-कम्प्यूटर सहित लाखों रुपए की लूटपाट
बीकानेर। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बने मार्गों पर लूटपाट की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ताजा मामला दंतौर थाना क्षेत्र का है, जहां टोल नाके पर ही लूटपाट की गई है। अज्ञात युवकों ने यहां बैठे कर्मचारियों से मारपीट की और रुपए-कम्प्यूटर लूटकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। भारत माला प्रोजेक्ट में सिक्योरिटी टीम से जुड़े निर्मल शर्मा ने दंतौर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट में बताया कि पांच-छह अज्ञात युवकों ने 30 नवम्बर को टोल नाके पर पहुंचकर मारपीट की। 66 आरडी गंगाजली टोल नाके पर इन अज्ञात युवकों ने पांच कम्प्यूटर, सीपीयू, माउस, की-बोर्ड और प्रिंटर उठाकर ले गए। इसके साथ ही टोल नाके पर एकत्र तीन लाख सात हजार एक सौ नब्बे रुपए भी जबरन ले गए। ये घटना के दो दिन बाद दंतौर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।