सर्दी दिखाने लगी असर…देखें इन शहरों का तापमान
बीकानेर। सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, धूप सुहानी लगने लगी है। 8-9 बजे तक कोहरे के बाद भी ठंडक का असर 12 बजे तक रहता है। गर्म कपड़ों के साथ ही सर्दी के मेवों का भी आनन्द अब आने लगा है। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में झालावाड़, बांसवाड़ा, बारां जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश अकलेरा, झालावाड़ में 32 मिमी दर्ज की गई।
3-4 दिसंबर को एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।