कल मोदी के रोड शो का रहेगा ये रूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को बीकानेर आएंगे। मोदी 20 नवंबर की शाम लगभग 5 बजे जूनागढ़ से रोड शो शुरू करेंगे और विभिन्न मार्गो से होते हुए गोकुल सर्किल पहुंचेंगे। भाजपा प्रत्याशी बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास और बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी के समर्थन में होने वाले इस रोड शो में मोदी करीब दो से ढाई घंटे तक शामिल रहेंगे।
इसमें अधिकांश हिस्सा बीकानेर पश्चिम विधानसभा का होगा जबकि कुछ हिस्सा बीकानेर पूर्व का भी है। पीएम मोदी का रोड शो जूनागढ़, सादुलसिंह सर्किल, रतनबिहारी पार्क, मुख्य डाकघर, रोशनीघर चौराहा, चौखूंटी पुल, जस्सूसर गेट, एमएम ग्राउंड से गोकुल सर्किल रहेगा।