मोदी,योगी और वसुंधरा आएंगे बीकानेर
बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष स्तरीय नेताओं के दौरे तय हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को रोड शो करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोखा दौरा फाइनल हो चुका है। वे 22 नवंबर को वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 19 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खाजूवाला के दौरे पर रहेंगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को नोखा आएंगे। वे भाजपा प्रत्याशी बिहारी बिश्नोई के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
इसी प्रकार 19 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खाजूवाला में डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 नवंबर को होने वाले रोड शो को लेकर शनिवार को भाजपा नेताओं ने पुलिस और जिला प्रशासन के साथ मिलकर रूट का जायजा लिया गोकुल सर्किल से जूनागढ़ तक सभी प्वाइंट का जायजा लिया और इसके बाद फाइनल रूट पर निर्णय होगा। रोड शो प्रभारी सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री नरेश नायक, श्यामसुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष दीपक पारीक, मंत्री मनीष सोनी, महेश व्यास, पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।