विवाहिता ने पति, देवर सहित चार अन्य पर लगाया आरोप
बीकानेर। लगभग पांच साल से पीहर में रह रही एक विवाहिता ने पति, देवर सहित तीन चार अन्य पर कूटरचित दस्तावेज बनाकर धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। इस्तगासे के जरिये दर्ज करवाये गए मुकदमे में नोटेरी, वकील, गवाह आदि भी साजिश में शामिल होने का आरोप है। छबीली घाटी निवासी जुगलकिशोर तंवर की पुत्री ममता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके पति बालकिशन, ससुर पूनमचंद, देवर शेखर आदि ने प्रताडि़त कर दो नाबालिग बच्चों के साथ 26 नवंबर 2018 को घर से निकाल दिया।
इसके बाद से कभी ससुराल वाले न आए, न मुझे बुलाया। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि हाल ही जब एक दिन समता नगर में अपने खरीदशुदा 30 गुणा 45 साइज के प्लॉट की तारबंदी करवाने गई तो पति बालकिशन, देवर शेखर सहित परिवारा वालों ने मुझे अपने प्लॉट में ही प्रवेश से रोक दिया। बताया कि इसकी पॉवर ऑफ अटार्नी के जरिये देवर शेखर के नाम गिफ्ट डीड हो चुकी है। पीडि़ता ने पति, देवर सहित नोटेरी, वकील, गवाहों के नाम लिखवाते हुए कूटरचित दस्तावेज से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।