कोहरे ने दी दस्तक, प्रदूषण से घिरा बीकानेर
बीकानेर। बीकानेर में कोहरे ने शुक्रवार सुबह दस्तक दे दी है। कोहरे के साथ ही प्रदूषण से भी बीकानेर घिरा रहा। सुबह कोहरे की धुंध 10-11 बजे तक रही और उसके बाद धूप दिखने लगी। हालांकि दिनभर में धूप आती जाती रही और सर्दी का अहसास भी हुआ। हवाएं तेज नहीं थी और कुछ नमी भी दिखी। उम्मीद की जा रही है कि अब सर्दी पीछे मुड़कर नहीं देखने वाली, आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ सकता है। गुरुवार रात को ही कोहरे का असर दिखना शुरू हो गया था। स्ट्रीट लाइट्स को देखने से लग रहा था कि सुबह घर से निकलना आसान नहीं होगा। ऐसा ही हुआ, सुबह कोहरे के कारण दूर का कम दिख रहा था। कोहरा घना तो नहीं था, लेकिन कम भी नहीं कहा जा सकता।
वाहनों को अपनी स्पीड कम करनी पड़ी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में 27.5 डिग्री अधिकतम तथा 15.0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में सीकर में सबसे ज्यादा 9.2 डिग्री ठंडक दर्ज की गई। बीकानेर भी प्रदूषण की चपेट में आ गया है। हालांकि पिछले एक सप्ताह से बीकानेर में प्रदूषण छाया हुआ है। दरअसल, प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण प्रदूषक कणों का बिखराव नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो पा रहा है। देश के आज 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 6 राजस्थान के हैं। हनुमानगढ़ में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया है। इस सूची में दिल्ली दूसरे नंबर है, जहां आज औसत एक्यूआई 435 दर्ज किया गया है। चूरू (418), धौलपुर (414), श्रीगंगानगर (413), भिवाड़ी (400) और झुंझुनू (397) भी आज देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहे।