बीकानेर में तीन दिन से जारी होम वोटिंग, अब तक 1805 ने दिया मतदान
बीकानेर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत करवाई जा रही होम वोटिंग के तीसरे दिन तक जिले के लक्षित होम वोटिंग के 85.87 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। गुरुवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 541 पात्र मतदाताओं ने घर से वोट डाले। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवतीप्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 1 हजार 805 पात्र मतदाता घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवतीप्रसाद कलाल ने बताया कि होम वोटिंग के तीसरे दिन भी मतदान दलों ने पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट डलवाए और पात्र मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधा का लाभ उठाया। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में अब तक 127 पात्र मतदाता, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में 211, नोखा में 294, बीकानेर पश्चिम में 358, बीकानेर पूर्व में 300, कोलायत में 282 तथा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 233 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2 हजार 102 पात्र मतदाता इस सुविधा के लिए चिन्हित किए गए हैं।