जेल में कैदी की ईंट मार कर हत्या
बीकानेर की सेंट्रल जेल में मंगलवार देर रात एक बंदी की दूसरे बंदी ने ईंट से हमला करके हत्या कर दी। हनुमानगढ़ जिले के दोनों बंदियों के बीच अर्से से तनातनी चल रही थी। इस बीच देर रात एक बंदी बुद्धराम ने दूसरे बंदी मोहम्मद साजिद हुसैन पर ईंट से हमला कर दिया। इतनी बार मारा गया कि उसकी मौत हो गई। अब बीछवाल पुलिस ने हत्या के आरोपी बुद्धराम को गिरफ्तार कर लिया है। जेल अधीक्षक अनन्तेश्वर ने बताया कि केंद्रीय कारागृह में मोहम्मद साजिद और बुद्धराम एक ही बैरक में बंद थे।
पिछले लंबे समय से इनके बीच कोई विवाद नहीं था लेकिन बीती रात हो सकता है विवाद हुआ हो। जेल प्रबंधन को पता चलते ही साजिद को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। आमतौर पर बैरक के अंदर और बाहर ऐसी कोई चीज नहीं रखी जाती, जिससे एक-दूसरे पर हमला कर सकें लेकिन बुधराम ने ईंट से मोहम्मद साजिद पर हमला कर दिया। दोनों ही बंदी हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। इनमें मोहम्मद साजिद 13 अगस्त 2023 को बीकानेर जेल में लाया गया था। इससे पहले वो नोखा की जेल में था लेकिन बीमारी के कारण उसे बीकानेर ट्रांसफर कर दिया गया। वो मारपीट के एक मामले में जेल में बंद था। साजिद की हत्या करने वाला बुद्धराम हत्या के एक मामले में ही बीकानेर में वर्ष 2009 से बंदी है। इस बीच उसे ओपन जेल में रखा गया लेकिन वहां से फरार हो गया। ऐसे में उसे फिर से गिरफ्तार किया गया। अब वो बीकानेर की जेल में ही बंद था।