सिद्धि कुमारी के सम्पति एफिडेविट पर राज्यश्री की आपत्ति
बीकानेर पूर्व से विधायक और एक बार फिर भाजपा की उम्मीदवार सिद्धि कुमारी की ओर से निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन के साथ पेश किए गए एफिडेविट पर उनकी बुआ और पूर्व राज परिवार की सदस्य राज्यश्री ने आपत्ति दर्ज कराई है। सिद्धि कुमारी ने अपनी दादी और पूर्व राजपरिवार की राजमाता सुशीला कुमारी के निधन के बाद कुछ सम्पति को स्वयं का बताते हुए एफिडेविड पेश किया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई एक शिकायत में राज्यश्री ने कहा है कि सिद्धि कुमारी की ओर से दिए गए एफिडेविट में गलत तरीके से दिखाई गई सम्पति पर वो आपत्ति दर्ज करा रही हैं। इन कुछ सम्पतियों पर सिद्धि कुमारी ने तथ्यों को छिपाया है, वहीं कुछ सम्पतियां विवादित है, इसके बाद भी सिद्धिकुमारी ने इसे अपना बताया है। सिद्धि कुमारी ने बताया कि उक्त आरोप बेबुनियाद हैं, तथा मेरे पास पूर्व राजमाता की रजिस्टर्ड विल है।