तीन घंटे के सफर में संदूक में रखे जेवरात चोरी
बीकानेर। दो दिन पहले आठ नवम्बर को बीकानेर से पूगल की ओर जाने वाली एक बस के केबिन में रखे संदूक से अज्ञात सवारियों ने सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पूगल के पास स्थित गांव पार्वती तलाई की रहने वाली समंदा कंवर ने पुलिस को बताया कि वो रात करीब साढ़े सात बजे एक प्राइवेट बस में बैठकर रवाना हुई थी। साढ़े दस बजे अपने गांव पहुंची।
जहां पहुंचकर सामान संभाला तो संदूक से सोने के जेवरात गायब थे। जेवरात की डिटेल हालांकि नहीं दी गई है। मेकअप का सामान भी संदूक में नहीं है। वो भी चुरा लिया गया है। समंदा कंवर ने बताया कि उसने अपना कुछ सामान ड्राइवर के केबिन में रखा था, जहां कुछ सवारियां पहले से बैठी थी। इन सवारियों ने ही साठगांठ करके सामान चोरी कर लिया। जो सामान केबिन में रखा था, उसी में से चोरी हुई है। जगह नहीं होने के कारण वो सामान के पास नहीं बैठ सकी। पुलिस ने बस नंबर के आधार पर अब जांच शुरू कर दी है।