आबकारी विभाग और बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
निर्धारित समय के बाद शराब बिक्री पाए जाने पर दुकान सील
बीकानेर। विधानसभा चुनाव के तहत निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए व्यय पर्यवेक्षकों, आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नोखा विधानसभा क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित कालका वाइंस पर निरीक्षण किया और निर्धारित समय के बाद भी अवैध रूप से शराब की बिक्री पाए जाने पर दुकान सील करने की कार्यवाही की।
टीम में चुनाव अधिकारी दिनेश खोरवाल , सहायक ऑब्जर्वर, नागेंद्र सिंह आबकारी, एक्साइज इंस्पेक्टर, दरिया सिंह, सी आई, भँवर लाल, हेड कांस्टेबल ने यह कार्यवाही की। इस दौरान सेल्समेन से 8 हजार 950 रुपए की अवैध राशि भी बरामद की गई । इस पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।