बीकानेर से आरएलपी प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापिस…बताया यह कारण
बीकानेर। प्रत्याशियों के नामांकन के बाद आज नाम वापसी का आखिरी दिन है। बीकानेर पश्चिम से आरएलपी प्रत्याशी अब्दुल मजीद खोखर ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है। अब वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। टिकट बंटवारे के चलते कांग्रेस से नाराज होकर खोखर ने आरएलपी के सिंबल से बीकानेर पश्चिम से नामांकन किया था। जिसके बाद वे बीमार भी पड़ गए थे। अचानक सीने में दर्द के चलते उन्हें हल्दीराम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। अब उन्होंने अपना नामांकन भी वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि खराब स्वास्थ्य के चलते खोखर ने यह कदम उठाया है।