बाइक चोरी के चार मामले दर्ज
बाइक चोरी की घटनाएं रोजाना सामने आ रही है। चार नए मामले सामने आए है। इसमें तीन शहरी क्षेत्र का और एक देशनोक का है।पहला मामला सब्जी मंडी, पूगल रोड निवासी परिवादी राहुल गहलोत ने मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर 29 अक्टूबर की दोपहर एक बजे मोटरसाइकिल लेकर आया था पर जब वापस दो बजे घर से बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दूसरा मामला पुरानी गिन्नाणी निवासी मूलसिंह तंवर सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि उसकी मोटरसाइकिल 21 अक्टूबर को रविन्द्र रंगमंच के सामने से कोई अज्ञात चुरा कर ले गया। तीसरा मामला तिलक नगर निवासी सुल्तानसिहं राजपूत जयनारायण व्यास कॉलोनी में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि तिलकनगर में नाईट ड्यूटी करके दिन में सो रहा था। सुबह 11:30 बजे सो कर उठा तो बाइक घर के बाहर नहीं मिली। पड़ोसियों से पूछताछ भी की लेकिन गाड़ी कहीं नहीं मिली। अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। चौथा मामला नोखा रोड, गंगाशहर निवासी रामलाल सोनी ने देशनोक थाने में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि वह देशनोक स्थित मूमल बार के पास गाड़ी खड़ी करके करणी माता के दर्शन करने के लिए मंदिर में गया था। लेकिन वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।