गोल्ड लोन में किया गड़बड़ झाला, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। बैंक को चूना लगाकर गोल्ड लोन प्राप्त करने का मामला सामने आया है। मामला गंगाशहर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक बाबुलाल गोदारा ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने एसबीआई बैंक गंगाशहर रोड बीकानेर से गोल्ड लोन लिया था। जिसमें आरोपियों ने जो गोल्ड रखा था उसका वास्तविक मूल्य से अधिक मूल्य का आंकलन कर बैंक को चूना लगाकर गोल्ड लोन के 4 लाख 98 हजार रुपए प्राप्त कर लिये। पुलिस ने लाली बाई बगीची निवासी अश्विनी कुमार बोहरा, साले की होली निवासी मेघराज बोहरा, गांधी चौक गंगाशहर निवासी ओमप्रकाश सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई रामफूल को सौंपी गई है।