अवैध गैस रिफलिंग पर कार्रवाई, दस सिलेण्डर जब्त
बीकानेर। जिला रसद विभाग की ओर से घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रिफलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमार के निर्देश पर आज मुरलीधर व्यास नगर में एक ऑटो सर्विस सेन्टर पर छापेमारी कर दस गैस सिलेण्डर, एक रिफलिंग मशीन, एक इलेक्टोनिक कांटा जब्त किया। प्रवर्तन निरीक्षक संदीप धांकल व पवन सुथार की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में गणपति ऑटो सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। संचालक ओम हर्ष घरेलू गैस सिलेण्डर की अवैध रिफलिंग करता पाया गया। संचालक से पूछताछ पर बताया कि उक्त सिलेण्डर गैस एजेन्सी के डिलवरी बॉय से लिये गये है। ये सभी गैस सिलेण्डर जश्न इण्डेन गैस एजेन्सी चूंगी चौकी को सुपुर्द कर दिये गए। कार्रवाई के दौरान ऑटो रिक्शा चालक अपना ऑटो लेकर फरार हो गया।