बीकानेर की एक होटल, तलाशी में मिले लाखों रुपए
बीकानेर। विधानसभा चुनाव के चलते शहर के अनेक इलाकों में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की टीम ने अलग अलग होटल में ठहरे दो जनों के पास से आठ लाख चालीस हजार चार सौ रूपये नकद मिले। पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में कोटगेट थाना इलाके स्थित लालजी होटल में चैकिंग के दौरान सहायक उपनिरीक्षक रामफुल को रूम नम्बर 105 में शालीमार बाग दिल्ली निवासी 21 वर्षीय अन्नत जैन के पास कुल 598400 /- रुपये नगदी मिली। वहीं सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल होटल बीकानेर के रुम नम्बर 301 में आगरा निवासी 24 वर्षीय उज्ज्वल गोयल के पास 242000 /- रुपये नगदी मिली ।
उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा उपरोक्त नगदी के संबंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिये जाने पर एवं कोई कागजात पास में नहीं होने के कारण उपरोक्त नगदी को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 07 टीमों का गठन कर इलाका थाना कोटगेट के क्षेत्र रानी बाजार, स्टेशन रोड़, गोगागेट, केईएम रोड़ व जिन्ना रोड़ पर एरिया डॉमिनेशन बीएसएफ टीम के साथ सयुंक्त कार्यवाही की गई। दौराने कार्यवाही एरिया डॉमिनेशन थाना इलाका में स्थित कुल 44 होटलों को उपरोक्त सभी टीमों द्वारा टीम वाईज चौक कर आगामी चुनावों के मध्यजनर संदिग्ध बदमाशान, संदिग्ध कैश ट्रांजेक्शन, अवैध मादक पदार्थ ट्रांजेक्शन को चैक किया गया। इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा,वृताधिकारी वृत नगर सीओ नगर हिमांशु शर्मा, सीओ गंगाशहर मुकेश कुमार सोनी, सीओ सदर श्रीमती शालिनी बजाज, प्रशिक्षु आरपीएस चंदन प्रकाश,थानाधिकारी कोटगेट बृजभूषण अग्रवाल पुलिस निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक रामफुल,श्रीमती कमला व श्यामलाल सहित पुलिस के जवान शामिल रहे।