महिला के गले से चैन चोरी
बीकानेर। देशनोक में माँ करणी के दर्शन करने पहुंची महिला के गले से सोने की चैन चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध मेें देशनोक पुलिस थाने में बंगलानगर निवासी ब्रजी देवी स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि वह देशनोक दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान मंदिर में अत्यधिक भीड़ थी। भीड़ में किसी ने मौके का फायदा उठाकर उसके गले में पहनी तीन तौले की चैन तोड़कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।