थाने में रिश्वत ले रहे रीडर व हेड कांस्टेबल को भेजा जेल
भट्टा बस्ती थाने का मामला, 30 हजार रुपए लेते पकड़ा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की गिरफ्त में आए जयपुर के भट्टा बस्ती थाने के रीडर संजय कुमार व हेड कांस्टेबल बुद्धाराम को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। ब्यूरो ने सोमवार शाम को भट्टा बस्ती थाने के एसएचओ राजेन्द्र खंडेलवाल के रीडर संजय कुमार व हेड कांस्टेबल बुद्धाराम को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी रिश्वत की राशि थाने में ही बैठकर तब वसूल रहे थे, जब डीजीपी उमेश मिश्रा व जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ संदिग्धों व बदमाशों की धरपकड़ के लिए सख्त नाकाबंदी करवा रहे थे।
एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि तीन दिन पहले परिवादी ने शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसके भाई के खिलाफ भट्टा बस्ती थाने में महिला उत्पीडऩ से संबंधित मामला दर्ज है। रीडर संजय व हेड कांस्टेबल बुद्धाराम एसएचओ के नाम से मुकदमे में भाई को बचाने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। एसीबी के एएसपी आहद खान को मामला सौंपा गया। आरोपियों ने सोमवार शाम को परिवादी को रिश्वत की राशि थाने में लेकर बुलाया। परिवादी ने थाने में जाकर आरोपियों को रिश्वत की राशि दी, तभी एसीबी टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया। गौरतलब है कि परिवादी के भाई के खिलाफ भट्टा बस्ती थाने में बलात्कार का मामला दर्ज है और इस मामले में पुलिस आरोपी को बचाने के लिए रिश्वत ले रही थी। यह भी गौर करने वाली बात है कि भट्टा बस्ती थाना पहले से एसीबी की नजर में है। इस मामले में एसीबी एसएचओ की भूमिका की जांच कर रही है।