घर के आगे खड़ी पिकअप हुई चोरी
बीकानेर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है। बाइक चोरी, घरों में सेंधमारी के साथ ही बड़ी गाडिय़ों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं। भीनासर में पिकअप चोरी का मामला सामने आया है। भीनासर में एसबीआई बैंक के सामने किराए के मकान में रहने वाले श्याम सुन्दर शर्मा ने गंगाशहर थाने में रिपार्ट लिखवाई है। उसने पुलिस को बताया कि उनकी पिकअप गाड़ी घर के आगे खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक रणजीत सिंह को सौंपी है।