करंट लगने से युवक की मौत
बीकानेर के चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र में बद्री भैरव मंदिर के पास रविवार देर रात को एक कार्यक्रम में टैण्ट लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। गंगाशहर थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार के अनुसार कल रात को चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र में कोई कार्यक्रम चल रहा था, इसमें टैंट का कार्य करने के लिए शंकरलाल पुत्र रूघाराम (18 साल) गया हुआ था। वह टैंट लगा रहा था, इसी दौरान उसको करंट लग गया और वो नीचे आ गिरा। सूचना मिलने पर गंगाशहर थाने के हैड कांस्टेबल बाबूलाल सौखल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की और घटना स्थल का मुआयना किया। उसे बेहोशी की हालत में रात को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है