बीकानेर के इस क्षेत्र में टिकट जारी होने के बाद फैला रोष…देखें वीडियो
बीकानेर। भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद भाजपा ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सिद्धि कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से ही भाजपा नेता महावीर रांका भी अपनी दावेदारी जता रहे थे, लेकिन भाजपा ने सिद्धि कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इससे महावीर रांका के समर्थक मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि पार्टी को एक बार पुन: विचार करना चाहिए। टीम महावीर रांका के ओम राजपुरोहित ने कहा कि रांका ने सदैव जनहित के कार्य किए हैं और ऐसे निष्ठावान को पार्टी टिकट मिलनी ही चाहिए। इस अवसर पर जैन समाज के हंसराज डागा, चम्पालाल डागा, जयचंदलाल डागा, विनोद बाफना भी मौजूद रहे। समर्थकों की भीड़ देख महावीर रांका ने समझाइश की तथा शांत रहने की अपील की। महावीर रांका ने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि होता है, उसकी पालना करनी चाहिए।