600 से अधिक लोगों ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लिया लाभ
बीकानेर। बुधवार को सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर ने जीवन रक्षा हॉस्पिटल के साथ बुधवार को नि:शुल्क जांच, परामर्श और चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। गंगाशहर में यूको बैंक के पास स्थित सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. निमित सक्सेना बताया कि शिविर का शुभारम्भ रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित तथा समाजसेवी मेघराज सेठिया द्वारा किया गया।
महामंडलेश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि स्व. अमराव देवी व श्रीचंद चौपड़ा की स्मृति में उनके पुत्र संजय चौपड़ा द्वारा सेवार्थ भाव से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर पुण्य का श्रेष्ठ कार्य किया है। पूर्वजों की स्मृति में चिकित्सा लाभ देना जीवन रक्षा के समान होता है। आयोजक डॉ. निमित सक्सेना ने बताया कि अत्याधुनिक मशीनों और तकनीशियन ने दिनभर बीएमडी जांच, न्यूरो थैरेपी, यूरिक एसिड, सीबीसी कम्पलीट ब्लड काउंट की जांचें की।
शिविर में न्यूरो सर्जन डा कृष्णावीर सिंह चौधरी, जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा बजरंग टाक, कान, नाक, गला एव कैंसर रोग सर्जन डा नितिन गुप्ता, नवजात एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डा संतोष चांडक, गुर्दा और मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सोखल, ओर्थों विशेषज्ञ डा दिनेश अग्रवाल, चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ डा अजीत कुलहरि, शुगर, थायराइड, हार्मोन सुपर स्पेशलिस्ट डा शिवा मदान ने सेवाएं प्रदान की। लगभग 600 से अधिक लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ लिया। शिविर में रेनू सक्सेना, प्रकाश सोनावत, सुनील सुराणा, श्रवण पंचारिया, रमेश शर्मा, अराधना शर्मा, गौतम शर्मा, हेतल सोनावत एवं हरेंद्र सिंह ने सेवाएं प्रदान की। इस दौरान कन्हैयालाल बोथरा, जतनलाल दुग्गड़, रिद्धकरण सेठिया, संजय चौपड़ा, उत्तम सेठिया एवं राजकरण पुगलिया उपस्थित रहे।