कार सवार युवकों के पास मिली लाखों रुपए की नगदी, पुलिस ने की जब्त
रतनगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सरदारशहर की ओर से एक कार को लधासर बस स्टैण्ड के नजदीक रोककर पुलिस ने तलाशी ली। कार में तीन जने सवार थे। पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से तीन लाख 10 हजार रुपए नगदी बरामद की। सरदारशहर की तरफ से आई इस कार में सिरसा निवासी सुखजेंद्र सिंह (40), महावीर (57), बलराज (20) की तलाशी ली। सुखजेंद्र सिंह ने अपनी कमर पर कपड़े का बेल्ट बनाकर उसमें रुपयों की गड्डी बांध रखी थी। जिनमें तीन लाख 10 हजार रुपए मिले। पूछने पर कार में सवार तीनों लोगों ने संतोषजनक जबाब नहीं दिया। पुलिस ने उक्त रुपए जब्त कर लिए हैं।