अवैध मादक पदार्थों सहित 5 गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव के चलते जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। आज मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 244 अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किये है। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस की गठित टीम ने आगरा निवासी 20 साल के शहनवाज,21 वर्षीय तबरेज खान,धोलपुर निवासी 21 वर्षीय भोलू,आगरा निवासी 20 वर्षीय सलमान तथा आगरा के ही 25 साल के अकरम कुरैशी को पकड़ा है। पकड़े गये आरोपी पुलिस नाको से बचने के लिये शराब के ठेकों से शराब के पव्वे अपने बैगों में डालकर रेलगाड़ी के माध्यम से गुजरात व अन्य राज्यों में शराब सप्लाई करते है। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर लालगढ़ स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी सुरेश की अगुवाई में नाकाबंदी के दौरान उपनिरीक्षक सुखजीत सिंह ,हैड कानि रोहिताश ,दीपक यादव, हैड कानि रोहिताश व कंास्टेबल रविन्द्र की भूमिका अहम रही।