भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान

वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। यह पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लगातार 8वीं हार है। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने अर्धशतक लगाया।

बाबर ने 58 गेंद पर 50 रन बनाए। उनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज मिहम्मद रिजवान ने 69 गेंद पर 49 रन और इमाम उल हक़ ने 38 गेंद पर 36 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर छह सिक्स और छह चौके की मदद से 86 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाते हुए 62 गेंद पर 53 रन बनाए। केएल राहुल ने 19 और विराट और गिल ने 16- 16 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने दो और हसन आली ने एक विकेट झटका।