नगदी व पचास किलो चांदी सहित गुजराती व्यापारी गिरफ्तार
बीकानेर जिले की डूंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अल्टो कार से 51 किलो चांदी 1 लाख 80 हजार की नकदी के साथ गुजरात के व्यापारी को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आडसर चेक पोस्ट के पास एसआई सुशीला की अगुवाई में पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार को रुकवा कर तलाशी ली। इस दौरान अल्टो कार से लगभग 51 किलो चांदी के गहने और 1 लाख 80 हजार नकद जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है।